कन्नौज:जिले की सदर कोतवाली के भवानीपुर गांव में आमने-सामने परचून की दुकान रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दबंग युवक ने अधेड़ पर ईंट से जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
परचून की दुकान खोलने पर विवाद, युवक ने अधेड़ का सिर फोड़ा - दो गुटों में मारपीट
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में परचून की दुकान खोलने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान युवक ने अधेड़ पर ईंट से वार कर दिया. पुलिस ने अरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली के भवानीपुर गांव निवासी रजनीश चतुर्वेदी गुरुवार को गांव में ही नई परचून की दुकान खोल रहा था. गांव के युवक राजा की भी पहले से वहीं पर परचून की दुकान है. अपनी दुकान के सामने नई दुकान खुलने पर राजा ने विरोध जताया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. राजा ने रजनीश को मारपीट कर घायल कर दिया.
इसके बाद बीच-बचाव करने आए राजा के पिता सुरेश पर रजनीश ने ईंट से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक रजनीश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी.