कन्नौज:जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया लाल शाह गांव में एक बाइक सवार ने चार साल के मासूम को जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
मामला कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र का है. नगरिया लाल शाह गांव के रहने वाले छोटेलाल का चार वर्षीय बेटा आदित्य अपनी मां ममता के साथ खेत में काम कर रहे पिता को खाना देने जा रहा था. आदित्य जैसे ही अपनी मां के साथ सौरिख विधूना मार्ग पर पहुंचा, तभी विधूना की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक ने आदित्य को टक्कर मार दी.