उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लगने से चार मजदूर झुलसे - कन्नौज फैक्ट्री में लगी आग

कन्नौज में एक फैक्ट्री में आग लगने से 4 मजदूर झुलस गए. चारों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. चारों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 23, 2021, 5:06 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मढ़हारपुर गांव के पास अगरबत्ती फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. फैक्ट्री में काम कर रहे चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. आग लगते ही फैक्ट्री मालिक मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मजदूरों को कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:दहेज में 7 लाख रुपये न मिलने पर 4 दिन की बच्ची समेत पत्नी को घर से निकाला

यह है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी अब्दुल बारी उर्फ राजू का महादेवी गंगा घाट चौकी क्षेत्र के हरदोई रोड से मढ़हारपुर गांव जाने वाली सड़क पर एक अगरबत्ती बनाने का कारखाना लगा हुआ है. रविवार को फैक्ट्री में करीब 12 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. आग की चपेट में आकर मजदूर शीलू, जानेंद्र, मुकेश और जान सिंह गंभीर रूप से झुलस गए. मामले की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. एसपी प्रशांत वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

छह बार लग चुकी फैक्ट्री में आग

फायर बिग्रेड टीम के मुताबिक फैक्ट्री में करीब छह बार आग लग चुकी है. फैक्ट्री में हर साल आग लगती है. पुलिस मालिक की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details