कन्नौजः नशीला पदार्थ खिलाकर मुसाफिरों के साथ लूटपाट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को लुटेरों के पास से तीन सौ ग्राम नशीला पदार्थ और एक तमंचा बरामद किया है. वहीं एक लुटेरे को पुलिस ने घटना को अंजाम देते समय रंगेहाथ दबोचा लिया है. पकड़े गए लुटेरों पर दर्जनों मुकदमा दर्ज हैं. लुटेरे कन्नौज के अलावा हरदोई, बांगरमऊ व कासगंज में भी घटनाओं को अंजाम देते थे.
मुसाफिरों के साथ लूटपाट करने वाले चार शातिर लुटेरे दबोचे
यूपी के कन्नौज में पुलिस ने मुसाफिरों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और अन्य समान बरामद किया है.
300 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद
सोमवार को इंदरगढ़ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने उपनिरीक्षक मोहम्मद तौकीर और टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर फरीकापुर गांव में छापेमारी कर यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को लूटेरों के पास से 300 ग्राम नशीला पदार्थ, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पूछताछ में लुटेरों ने अपना नाम फरीकापुर गांव निवासी मनोज उर्फ रुखसार, मोहम्मद शाहिद और हरदोई जनपद के सुरसा थाना क्षेत्र जल्लामऊ निवासी धीरू बताया है. जबकि नैकापुर गांव निवासी विकास महेता को पुलिस ने घटना को अंजाम देते वक्त रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
रेकी करने के बाद देते थे घटना को अंजाम
थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि लुटेरे बस स्टैंड और टेम्पो स्टैंड पर यात्रियों की रेकी करते थे. बाद में मौका पाकर नशीला पदार्थ खिलाकर जेवर और नगदी लूट लेते थे. बताया कि लुटेरे कन्नौज के अलावा हरदोई, बांगरमऊ, कासगंज में लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.