कन्नौज: राजस्थान से कन्नौज महादेवी घाट पर स्नान करने जा रहे साधुओं की कार का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि हादसा टायर के फटने से हुआ है. हादसे में कार सवार चार साधु घायल हो गए. वहीं घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
घटना सोमवार सुबह की है. दरअसल, राजस्थान के अजमेर थाना क्षेत्र के किशनगढ़ निवासी चार साधु कार में सवार होकर कन्नौज महादेवी घाट पर स्नान के लिए जा रहे थे. तभी तालग्राम थाना क्षेत्र स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
हादसे में कार चालक भोलेदास के अलावा श्यामदास, रामू और चमनदास गंभीर रूप से घायल हो गए. खेतों में काम कर रहे किसान और यूपीडा की टीम घटनास्थल पर पहुंची. यूपीडा के कर्मचारियों ने किसानों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.
सूचना पर पहुंचे अमोलर चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. फिलहाल दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संज्ञान लिया है. सीएम ने कन्नौज के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करें. साथ ही घायलों को यथासंभव मदद देने का आश्वासन दिया.