उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में बेटी ने खाने में मिलाया जहर, परिवार के लोगों की बिगड़ी हालत - जहर देने का मामला

कन्नौज में खाना खाने के बाद एक ही घर के चार लोगों की अचानक तबियत बिगड़ गई. ग्रामीणों में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते बेटी ने ही परिजनों के खाने में जहर मिला दिया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
खाने से बिगड़ी एक ही परिवार के चार लोगों की हालत

By

Published : Jun 1, 2022, 4:12 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के आटी गांव में मंगलवार रात खाना खाने के बाद एक ही घर के चार लोगों की अचानक तबियत बिगड़ गई. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने चारों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते बेटी ने ही परिजनों को जहर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

खाने से बिगड़ी एक ही परिवार के चार लोगों की हालत

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के आटी गांव निवासी प्रेम नारायण, उनकी पत्नी ज्ञानवती, बेटा शिरू व दुर्गेश की बीते मंगलवार रात खाना खाने के बाद अचानक हालत बिगड़ गई. उल्टी होने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए. चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने चारों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. चिंताजनक हालत होने पर सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़े-आगरा में युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा है कि बेहोश होने वाले परिवार की 18 वर्षीय बेटी का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर युवती ने दाल में जहर मिलाकर परिवार को खिला दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गांव के प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि रात के करीब 12 बजे से सभी लोग अचानक बीमार पड़ गए. जिला अस्पताल में इलाज करने वाले डॉ. सतेंद्र साहू ने बताया कि चार मरीज अस्पताल में लाए गए है. यह सभी मरीज बेहोशी की हालत में लाए गए थे. सभी की हालत नाजुक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details