उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: एक्सप्रेस-वे पर हुए दो हादसों में चार की हालत गंभीर - कन्नौज में सड़क हादसा

यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो अलग-अलग हुए हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भर्ती कराया गया है.

two road accidents in kannauj
यूपीडा की एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

By

Published : Aug 2, 2020, 3:01 PM IST

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रसूलपुर के सामने एक बेकाबू कार पलटने से कार सवार गौरव पुत्र ओम प्रकाश व मां सरोज, बहन गुंजन, छोटा भाई अनुज घायल हो गए, जिसमें गौरव और सरोज के गंभीर चोटें आई हैं.

यह सभी लोग दिल्ली जा रहे थे, कि रास्ते सौरिख थाना क्षेत्र के रसूलपुर के सामने कार डिवाइडर की जाली तोड़कर दूसरी ओर पलट गई. यूपीडा की एंबुलेंस और पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों ने घायलों को सीएचसी सौरिख में भर्ती कराया है.

दूसरे हादसे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सिकंदरपुर गांव के सामने डीसीएम चालक प्रदीप पाल पुत्र हरविलास निवासी ग्राम महेरुपुर जिला फर्रुखाबाद को झपकी आने से डीसीएम डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इससे चालक और हेल्पर गाड़ी में ही फंस गए. यूपीडा और पेट्रोलिंग कर्मियों ने खिड़की काटकर और गाड़ी के शीशे तोड़कर दोनों को बाहर निकाला.

दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया. हादसे में परिचालक शेर सिंह निवासी हरकतियापुर थाना सौरिख का पैर टूट गया. यूपीडा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि गाड़ी को हेल्पर चला रहा था. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details