उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: श्रमिकों से भरी बस को डम्पर ने मारी टक्कर, चार घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक डम्पर ने बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस के ड्राइवर समेत चार लोग घायल हो गए हैं. यह बस गुजरात से आए श्रमिकों को उनके गृह जनपद ले जा रही थी.

By

Published : May 7, 2020, 8:34 PM IST

बस में मारी टक्कर
बस में मारी टक्कर

कन्नौज: गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए 1315 लोग कन्नौज आए थे. इन सभी लोगों को उनके गृह जनपद भेजने के लिए जिला प्रशासन ने रोडवेज बसों की व्यवस्था की. वहीं श्रमिकों से भरी बस जो कन्नौज से इटावा जा रही थी, उसे सौरिख में डम्पर ने टक्कर मार दी. इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं. इनको प्राथमिक उपचार के लिए सौरिख के सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

गुरुवार को गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूर कन्नौज पहुंचे. इन श्रमिकों को रोडवेज बस से इटावा भेजा जा रहा था. बस में कुल 25 लोग सवार थे, जो लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से इटावा जा रहे थे. श्रमिकों से भरी रोडवेज बस को सौरिख अंडरपास पर डम्पर ने टक्कर मार दी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरिख में उपचार

इस हादसे में बस में सवार कई लोग घायल हो गए. इसमें बेबर के रहने वाले बस चालक चन्द्रप्रकाश पाण्डेय सहित हरिबिलास, अजीत और सौरिभ दुबे घायल हो गए. इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरिख में भर्ती कराया गया है. यहां बस चालक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरिख में घायलों का इलाज कर रहे डॉ. सहदेव ने बताया कि यहां पर चार घायलों को लाया गया, जिसमें दो लोगों को हल्की चोटें आयी हैं, जिनका उपचार कर दिया गया है. इसमें जो बस चालक को गम्भीर चोटें आई हैं, इसलिए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039

ABOUT THE AUTHOR

...view details