उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार महीने बाद आठ लोगों पर हत्या का FIR किया दर्ज - कन्नौज की ख़बर

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव में बीते 20 मई 2021 को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता युवक का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने चार महीने के बाद रिपोर्ट दर्ज की है.

आठ लोगों पर हत्या का FIR दर्ज
आठ लोगों पर हत्या का FIR दर्ज

By

Published : Oct 12, 2021, 5:17 PM IST

कन्नौजः जिले में 20 मई 2021 को संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स का शव फंदे से लटकता मिला था. जिसमें चार महीने बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है. मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. मृतक के भाई ने गांव के ही कुछ लोगों पर पेड़ पर टांग कर हत्या करने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि मृतक पैरोल पर आया था. जिसके बाद उसका शव गांव के बाहर पेड़ पर लटकता मिला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव निवासी विपिन कुमार उर्फ बबलू पुत्र रामप्रकाश ने सदर कोतवाली में गांव के ही परशुराम, राधेश्याम, सुनीता, मलिखान, सुलखान, सुनील, लवकुश और निकिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उसका भाई राजन दोहरे गांव रहने वाली निकिता से बातचीत करता था. जिसके चलते उसके परिजन भाई से रंजिश रखते थे. निकिता के पिता परशुराम ने भाई के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दिया था. राजन को 60 दिन की पैरोल पर छोड़ा गया था. भाई के जेल से बाहर आने पर लड़की के परिजन जान से मारने की धमकी देते थे.

इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस का कमाल, 29 साल पहले मृत व्यक्ति को भेज दी शांति भंग की नोटिस

आरोप लगाया है कि बीते 20 मई की रात वह अपने भाई राजन के साथ घर के बाहर सो रहा था. तभी उक्त लोग भाई को साजिश के तहत बहला फुसलाकर बुला ले गए. गांव के बाहर ले जाकर पेड़ पर लटकाकर हत्या कर दी. जब भाई नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की, तो उसका शव पेड़ से लटकता मिला. उन्होंने कहा कि एसपी को शिकायती पत्र देकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर गुहार लगाई है. लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी. जिसके बाद उसने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने घटना के चार महीने बाद कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details