कन्नौज: जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस कन्नौज में टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में चार की मौत
- देर रात करीब 11 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस पलट गई.
- हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई.
- सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को बस से बाहर निकाला.
- इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
- 35 लोग इस हादसे में घायल हो गए.
- सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.