काली नदी में स्नान कर रहे चार बच्चे डूबे, एक की मौत - काली नदी में डूबे बच्चे की मौत
यूपी के कन्नौज में नहाने गए चार बच्चे काली नदी में डूब गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने नदी में कूदकर तीन बच्चों को सकुशल बचा लिया, जबकि एक डूबने से मौत हो गई.
![काली नदी में स्नान कर रहे चार बच्चे डूबे, एक की मौत नदी में डूबे चार बच्चे.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:53:06:1622197386-up-knj-04-four-children-drown-in-kali-river-one-dead-dry-up10089-28052021153732-2805f-1622196452-303.jpg)
कन्नौज:जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के इंदुइयागंज गांव के पास काली नदी में स्नान कर रहे चार बच्चे डूब गए. बाहर खड़े बच्चे की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने नदी में कूदकर तीन बच्चों को सकुशल बचा लिया, जबकि एक किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. काली नदी से सकुशल बचाए गए बच्चे मौके से भाग निकले. इससे उनका नाम पता नहीं चल सका. फिलहाल परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी है.
यह है पूरा मामला
शुक्रवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद फैजान (14) पुत्र इंतजार अपने साथी राशिद (9) पुत्र रजि अहमद के साथ इंदुइयागंज गांव के पास काली नदी में नहाने गया था. काली नदी में पहले से ही कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे. बच्चों को नहाता देख मोहम्मद फैजान भी उन्हीं बच्चों के साथ काली नदी में स्नान करने लगा, जबकि राशिद खड़ा होकर सभी लोगों को नहाते हुए देख रहा था. नहाने के दौरान चार बच्चे गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए.
ग्रामीणों ने तीन बच्चों को सकुशल निकाला बाहर
बच्चों को पानी में डूबता देख राशिद ने चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. बच्चों को डूबता देख ग्रामीणों ने तीन बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि मोहम्मद फैजान की पानी में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, काली नदी से सकुशल बचाए गए तीनों बच्चे मौका देखकर भाग निकले, जिससे उनका नाम पता नहीं चल सका.
पढ़ें-3 लाख दहेज नहीं देने पर दिया 3 तलाक