उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधान के भतीजे की दबंगई, अखिलेश सरकार बनने पर प्रधान के घर को तालाब बनवाने की दी धमकी - पूर्व प्रधान के भतीजे ने प्रधान को दी धमकी

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में पूर्व प्रधान के भतीजे ने शराब के नशे में ग्राम प्रधान के घर के बाहर जमकर हंगामा किया. उसने सपा सरकार आने पर घर को खुदवाकर तालाब बनवाने तक की धमकी दी. यह वीडियो वायरल हो रहा है.

पीड़ित प्रधान
पीड़ित प्रधान

By

Published : Jan 18, 2022, 12:46 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में पूर्व प्रधान के भतीजे ने शराब के नशे में ग्राम प्रधान के घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया. उसने ग्राम प्रधान के घर पर गाली-गलौज की. जब उसका इतने से भी मन नहीं भरा तो सपा सरकार आने पर घर को खुदवाकर तालाब बनवाने तक की धमकी दे डाली. धमकी देने के दौरान किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़ित ग्राम प्रधान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. ग्राम प्रधान ने जान को खतरा बताया है. वायरल वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है.

दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की ग्राम प्रधान प्रतिभा मिश्रा हैं. रविवार देर रात पूर्व ग्राम प्रधान का भतीजा मंटू यादव शराब के नशे में ग्राम प्रधान के घर पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान मंटू यादव ने धमकी देते हुए कहा कि जिस दिन अखिलेश यादव की सरकार आ गई उस दिन उसके घर को खुदवाकर तालाब बनवा देगा. धमकी देने के दौरान वहां पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गाली गलौज का विरोध करने पर ग्राम प्रधान के परिजनों को जान से मारने तक की धमकी दे डाली.

यह भी पढ़ें:रामपुर के पूर्व विधायक के भाई ने आजम खान पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत पुलिस से की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर भी पहुंची, लेकिन युवक पुलिस के आने से पहले मौके से भाग निकला. पुलिस ने पीड़ित प्रधान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. ग्राम प्रधान प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि हमारा गांव सपा का गढ़ है. गांव में सिर्फ दो ही ब्राह्मणों के घर हैं. इसके चलते पूर्व प्रधान कैलाश व उसके परिवार वाले हर काम में अड़चन डालते हैं. पहले भी छोटे यादव को घर भेजकर पैमाइश न होने देने व जान से मारने की धमकी दी गई. ग्राम प्रधान ने पुलिस प्रशासन व सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details