कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुइया गांव में बुधवार को प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया. आरोप है कि प्रधान के परिजनों ने पूर्व प्रधान को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना मिलते ही छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत के बाद ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए थे. इसको लेकर दोनों पक्षों में रंजिश थी. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि दो पक्षों के मध्य झगड़े में एक शख्स की मौत हुई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
दरअसल, तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुइया ग्राम पंचायत में सरोजनी यादव चुनाव जीतकर प्रधान बनी थीं. इसके बाद से प्रधान सरोजनी यादव और पूर्व प्रधान अरूण शाक्य के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी. ग्रामीणों के मुताबिक, पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने प्रधान सरोजनी यादव पर विकास कार्यों व हैंडपंप के रिबोर में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी. मामले की जांच के बाद प्रधान के वित्तीय अधिकार को सीज कर दिया गया था. विकास कार्यों को कराने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया था. समिति में पूर्व प्रधान को भी शामिल किया गया था.