कन्नौज : गंगा नदी में नरौरा बांध से करीब 2 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण तटीय व निचले इलाकों में पानी पहुंचने लगा है.
रविवार को गंगा का जलस्तर 215.340 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 125.970 मीटर से मजह 63 सेंटीमीटर दूर है. वहीं अधिकारियों ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. निचले व तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को कहीं सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
पानी में डूबी किसानों की फसल नदी के बढ़ते जलस्तर को देखकर गंगा के किनारे बसे करीब 18 गांवों की निगरानी बढ़ा दी गई है. बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशास ने तैयारियां कर लीं हैं. इसके लिए शरणालय बनाए हैं. इसके अलावा बाढ़ चौकियों, गोताखोर और राजस्व टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. बता दें, कि गंगा नदी में बाढ़ आती है तो कन्नौज जिले के तटवर्तीय क्षेत्रों में बसे लगभग 18 गांव जलमग्न हो जाते हैं. नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा नदी में बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है.
खतरे की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. आला अधिकारी तटवर्तीय एवं निचले इलाकों का नरीक्षण कर रहे हैं. लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण खेतों में पानी में भरने लगा है. गंगा का चेतावनी बिन्दु (Warning Sign) 124.990 है. जबकि खतरे का निशान (Danger Sign) 125.970 मीटर पर है. रविवार को गंगा का जलस्तर 125.340 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से महज 63 सेंटीमीटर दूर है.
इन गांवों में जारी किया गया अलर्ट
बाढ़ की आशंका को देखते हुए कटरी गंगपुर, कटरी कासिमपुर, कन्नौज कछोहा, दरियापुर चंदई, चौधरियापुर कछोहा, कटरी फिरोजपुर, सलेमपुर रमई, महाबलीपुर, जलालपुर अमरा, कपूरपुर कटरी, तेरारागी, कटरी अमीनाबाद, कटरी डूंगरपुर, दरियापुर पट्टी, गगुरापुर बांगर, सढ़ियापुर बांगर, मिश्रीपुर, बलिदासपुर और अकौड़नपुरवा गांव में अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए महादेवी घाट, पुलिस लाइन, भिम्मापुरवा गांव में जूनियर हाईस्कूल में शरणालय बनाए गए है. वहीं कटरी अमीनाबाद, जलालपुर कटरी बांगर, गुगरापुर बांगर, देव दरबार आश्रम करीमपुर, मिश्रीपुर मरहरियापुर गांव में शरणालय स्थल बनाए गए है.
इसे पढ़ें- आज 'महामुकाबला' : इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा पाक