उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कोरोना के 5 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 14 हुई - कोविड 19

शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. मंगलवार को कन्नौज में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

coronavirus.
कन्नौज में कोरोना के मामले.

By

Published : May 12, 2020, 9:59 PM IST

कन्नौजः जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. मंगलवार को एक साथ 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसमें पांच में से चार लोग मुंबई से पहुंचे हैं और एक कुछ दिन पहले कानपुर से वापस लौटा था. जिले में अब तक कुल 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिसमें से 7 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.

कन्नौज में कोरोना के मामले.

शनिवार को जिले के मोहल्ला अकबरपुर सराय घाघ (शेखपुरा) में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था. मंगलवार को उसके दूसरे भाई में भी कोरोना की पुष्टि हुई. यह तीनों भाई चोरी-छिपे पैदल ही कानपुर के चमनगंज से लौट कर जिले में आए थे. वहीं इस युवक सहित अन्य चार लोग भी 9 मई को मुंबई से लौटे थे. मंगलवार को मिली जांच रिपोर्ट में पांचों लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

कोरोना पॉजिटिव कुसुमखोर, गुगरापुर, डुडवाबुजुर्ग, शेखपुरा व उमर्दा के रहने वाले हैं. पांचों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन हरकत में आ गया है. सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजने के बाद प्रशासन ने उनके गांव और मोहल्लों को सील कर सैनिटाइज करवाना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details