उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि

यूपी के कन्नौज में बुधवार को पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल जिले में कोरोना के एक्टिव केस 12 हैं. सात मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

By

Published : May 13, 2020, 7:37 PM IST

कन्नौज समाचार.
संक्रमितों के गांव सील.

कन्नौज: जनपद में कोरोना के पांच नए केस सामने आए हैं. बीते मंगलवार को भी कोरोना के पांच केस पॉजिटिव पाए गए थे. अब तक कुल 19 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें 12 एक्टिव केस हैं.

बुधवार को जो पांच मरीज मिले हैं, उनमें से चार छिबरामऊ क्षेत्र के किदवई नगर मोहल्ले के हैं. एक केस गुरौली गांव का है. ये सभी मुंबई से आये कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क के हैं. सीएमओ डाॅक्टर कृष्ण स्वरूप ने बताया कि बुधवार सुबह पांच लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. अब तक कोरोना के कुल 19 मामले सामने आ चुके हैं. 7 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस समय कोरोना के एक्टिव केस 12 हैं. बीते मंगलवार को 5 केस और बुधवार को नए 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. दो दिनों में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

एरिया सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू

सभी मरीजों को इलाज के लिए तिर्वा स्थित सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. मरीजों के परिजनों को क्वारंटािन कर एक किलोमीटर एरिया को सील कर दिया है. साथ ही एरिया को सैनिटाइजेशन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बताया गया कि छिबरामऊ में दो दिन पहले निकले कोरोना मरीज के संपर्क में आने के कारण पांच नए लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को पाॅजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details