कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती कार का अचानक टॉयर फट गया. इससे कार अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में जाकर पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार लखनऊ से दिल्ली जा रहा था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, लखनऊ जनपद के राणा प्रताप मार्ग सूर्यदेव कॉलोनी 9/21 निवासी सचिन पुत्र बच्चूलाल बुधवार को कार से लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे. उनके साथ चार लोग और भी थे. जैसे ही कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के पास पहुंची. तभी चलती कार का अचानक टॉयर फट गया. इससे कार दूसरी लेन में जाकर पलट गई. हादसे में सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक्सप्रेस-वे पर चलती कार का टायर फटा, पांच घायल - बेहटा गांव में सड़क दुर्घटना
जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर कार का टायर फटने से पांच लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कन्नौज में सड़क दुर्घटना.
एनसीसी गश्ती दल के अनिल मिश्रा, विकास, किशन, राजेंद्र, अजय कार को क्षतिग्रस्त देख मौके पर पहुंच गए. टीम ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. इलाज के बाद घायलों को दूसरी कार से घर वापस भेज दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त कार को टोल प्लाजा निकवा कट पर खड़ा करा दिया गया.
Last Updated : Nov 20, 2020, 11:42 AM IST