उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, पांच घायल - यासिनपुर गांव में मारीपट

कन्नौज में जुआ के बाद रुपए के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट की इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

five injured in fight
कन्नौज में दो पक्षों के बीच मारपीट

By

Published : Nov 15, 2020, 5:39 PM IST

कन्नौज: जिले में सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के यासिनपुर गांव में जुआ के बाद रुपए के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले. मारपीट की घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस को आता देख सभी हमलावर मौके से भाग निकले. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के यासिनपुर गांव में रविवार कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान रचित का पैसों के लेन देन को लेकर गांव के ही युवक सोनू से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर युवक ने अपने अन्य परिजनों को बुला लिया. देखते देखते ही दोनों पक्षों में धारदार हथियार व लाठी डंडे चलने लगे. मारपीट में रितिक, उसका भाई गुड्डू शर्मा व बचाने आए भतीजे मोनू, अतुल और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के भाई ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details