कन्नौजः सौरिख थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव में किसान के खेत पर इकट्ठा सरसों की फसल को अराजकतत्वों ने आग लगा लदी. आग की लपटों को उठता देख गांव में भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पांच बीघा की पूरी फसल जलकर राख हो गई. फसल जलने से किसान और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित किसान ने कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव निवासी पंकज कुमार पुत्र विशेश्वर प्रसाद का गांव के बाहर खेत है. उसने अपने पांच बीघा जमीन पर सरसों की फसल की थी. बीते गुरूवार को सरसों की फसल को काटकर खेत में एक जगह एकत्र की थी. देर रात अराजकतत्वों ने फसल के ढेर में आग लगा दी. इससे फसल धूंधू कर जलने लगी. आग की लपटों को उठता देख गांव में भगदड़ मच गई.