उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग करने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार - kannauj police

यूपी के कन्नौज में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी प्रशांत वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हर्ष फायरिंग करने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार
हर्ष फायरिंग करने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2021, 8:58 PM IST

कन्नौज:नए साल के जश्न में रायफल से कई राउंड हर्ष फायरिंग करने वाले पांचों आरोपियों को इंदरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवकों के पास से 315 बोर की एक रायफल, दो जिंदा करतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद की हैं. पुलिस ने पांचों युवकों पर आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. पांचों युवकों का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद एसपी ने हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, इंदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भुजरिया गांव में नए साल के जश्न के दौरान पांच युवकों ने रायफल से कई राउंड फायरिंग की थी. इस हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तत्काल एसपी प्रशांत वर्मा ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. शनिवार को इंदरगढ़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले भुजरिया गांव निवासी राजीव कुमार, मानु, कुलदीप, आशीष और कल्यानपुर गांव निवासी अंकित पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवकों के पास से पुलिस ने 315 बोर की एक रायफल, दो जिंदा कारतूस 315 बोर व तीन खोखा कारतूस बरामद किए है. पुलिस ने पांचों युवकों पर धारा 30 व धारा 25(9) आयुध अधिनियम 1959 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.


थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी कुलदीप के जन्मदिन और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उसके घर पर पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी के दौरान कुलदीप के सगे भाई राजीव की लाइसेंसी राइफल से पांचों आरोपियों ने बारी-बारी से हर्ष फायरिंग की थी. जिसका वीडियो बना कर सभी ने अपने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया था. जिसके बाद लोगों ने हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details