उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा महंगा, 204 लोगों पर 35 FIR दर्ज, 33 अरेस्ट - kannauj today news

देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. यूपी के कन्नौज में पुलिस ने अब तक जिले भर के थानों में 204 लोगों पर 35 मुकदमे दर्ज करते हुए 33 लोगों को गिरफ्तार किया.

kannauj news
कोरोना वायरस को लेकर कन्नौज प्रशासन सक्रिय

By

Published : Apr 11, 2020, 10:16 PM IST

कन्नौज:कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा का उल्लंघन करने पर कन्नौज जिले में अब तक करीब 204 लोगों के खिलाफ 35 एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं, केवल आज लॉकडाउन का उलंघन करने वाले 26 वाहन सीज किए गए तथा 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने जनपद वासियों को सख्त हिदायत दी है कि इस महामारी से बचने के लिए घर पर ही रहना सुरक्षित होगा.


डीएम राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार उसी गांव में बने अस्थायी आश्रय में जांच के लिए 14 दिनों तक रखा जाए. ऐसे व्यक्तियों को किसी भी दशा में बाहर घूमने न दिया जाए. अन्य प्रदेशों से आने वाले लगभग 34848, व्यक्तियों की गांव के मेडिकल कालेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल और बस स्टैण्ड पर प्रारंभिक जांच कराई गई है. ऐसे लोगों की जांच के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की 16 टीमें गठित की गई हैं. वहीं, जनपद में लॉकडाउन का उलंघन करने वालों पर भी पुलिस की कार्रवाई जारी है.

कंट्रोल रूम में अबतक प्राप्त हुई कुल 4274 शिकायतें

डीएम राकेश कुमार ने बताया कि आज जनपद स्तर पर 151, तहसील कन्नौज में 48, तहसील तिर्वा में 2 और तहसील छिबरामऊ से 198 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. जिले के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक कुल 4274 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, जिनके निस्तारण की कार्यवाही जारी है.

बाहर से आए 98285 लोगों को कराया गया भोजन, 19476 को बांटा गया खाद्यान्न

कन्नौज में लॉकडाउन के दौरान सामुदायिक रसोई घर से आज छिबरामऊ में 3500, तिर्वा में 915 और कन्नौज तहसील में 2250 लोगों को भोजन कराया गया. ऐसे ही तीन-तीम रसोई पूरे जिले में संचालित की जा रही है, जहां अब तक कुल 98285 बाहर से आने वाले, असहाय व गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया. इसके अलावा तहसील तिर्वा, छिबरामऊ, कन्नौज में अब तक कुल 19476 लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की जा चुकी है.

इन नंबरों पर दर्ज कराए अपनी समस्या

लॉकडाउन के दौरान किसी भ प्रकार की समस्या होने पर स्थानीय लोग प्रशासन द्वारा जारी किए गए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सम्बंधित अधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जाएगी.

  • जिला कंट्रोल रूम- 05694 235898, 236836, 9569514814
  • तहसील सदर कंट्रोल रूम- 9454416476,8587936233,
  • तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम- 9454416475,7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784
  • तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम- 8858012492, 8853169146, 8318803423,9807107866,

इसके अलावा जनपद वासी 1076 (सीएम हेल्पलाइन) तथा 1070 (रिलीफ हेल्पलाइन) पर भी खाद्यान्न सामग्री से संबन्धित शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details