कन्नौजः विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में शनिवार को फोन पर बात करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों से जमकर पथराव और फायरिंग हुई. फायरिंग होते ही गांव में भगदड़ मच गई. गोली लगने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया. ग्रामीणों के मुताबित करीब 35 राउंड फायरिंग की गई. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी आलोक का पड़ोस के ही रहने वाले मनोज कुमार के साथ विवाद चल रहा है. शनिवार की देर रात दोनों के बीच फोन पर बात करने के दौरान गाली-गलौज करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. पथराव के बाद से दोनों ओर से फायरिंग होने लगी.
गोली चलते ही गांव में भगदड़ मच गई. लोगों ने घरों में घुसकर अपनी जान बचाई. फायरिंग में मनोज कुमार पुत्र अजीत सिंह, अजीत सिंह पुत्र सोनेलाल, अमन यादव पुत्र मनोज कुमार, रेनू पत्नी मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने सभी घायलों को नगला दिलू स्थित सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अजीत और मनोज की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया.