कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच दिनदहाड़े हुए झगड़े में काफी देर तक फायरिंग हुई. इससे आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही फायरिंग कर रहे लोग भागने लगे और एक घर में छुप गए. पुलिस ने फायरिंग कर रहे लोगों को चिह्नित कर लिया है.
घटना की जानकारी देते सीओ. पुलिस को चकमा देकर फरार
- पुलिस से भाग रहे लोग एक मकान में छुप गए.
- पुलिस ने मकान की चारों तरफ से घेराबन्दी कर ली.
- मकान का दरवाजा अन्दर से बन्द होने के कारण पुलिस बाहर ही खड़ी रही.
- पुलिस ने दरवाजा को गैस कटर से काटने की कोशिश की तो अन्दर से दरवाजा खोल दिया गया.
- पुलिस अंदर पहुंची तो छुपे हुए लोग भाग चुके थे.
- मकान में एक महिला और एक बच्ची के सिवाय कोई दूसरा नहीं था.
- मकान के अन्दर काफी महंगी गाड़ियां खड़ी थीं, जिसे पुलिस अपने साथ कोतवाली ले आई.
- पुलिस ने अल्टीमेटम देते हुए महिलाओं से कहा कि अगर ये लोग हाजिर नहीं हुए तो उन पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
- कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहमदी टोला में अक्सर पुलिस को बवाल होने की सूचना मिलती रहती है.
- यह क्षेत्र पुलिस के रिकार्ड में संदिग्ध माना जाता है.
- आए दिन इस मोहल्ले में लड़ाई-झगड़े की सूचनाएं मिलती रहती हैं.
- रविवार को फायरिंग के दौरान दो लोगों को गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली.
- गोली लगने से खुर्शीद और चांदबाबू घायल हो गए.
- पुलिस इस झगड़े की जड़ वाट्सऐप पर कोई स्टेटस लगाना बता रही है.
दोनों पक्ष आपस में हैं रिश्तेदार
- विवाद करने वाले दोनों पक्ष एक-दूसरे के रिश्तेदार भी हैं.
- मामूली विवाद को लेकर मामला तूल पकड़ गया.
- एक पक्ष के द्वारा वाट्सऐप पर कोई तस्वीर डालने को लेकर बात बढ़ गई.
- बताया जाता है कि दोनों ही पक्षों में वर्चस्व को लेकर भी झगड़े होते रहते थे.
- रंजिश के चलते एक पक्ष ने वाट्सऐप पर कुछ टिप्पणी की, जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने एतराज जताया.
दोनों पक्ष आमने-सामने आए तो झगड़ा बढ़ गया और इसी दौरान शोएब ने फायरिंग करते हुए गोली मार दी, जिससे खुर्शीद और चांदबाबू घायल हो गए.