उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: छेड़खानी के विरोध में दो पक्षों में फायरिंग और पथराव, छह घायल

कन्नौज में छेड़खानी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें जमकर पथराव और फायरिंग हुई. इस घटना में छह लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर पीएसी और पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

कन्नौज में विवाद के बाद पुलिस तैनात
कन्नौज में विवाद के बाद पुलिस तैनात

By

Published : May 21, 2022, 8:30 AM IST

Updated : May 21, 2022, 8:36 AM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर पथराव और फायरिंग हुई. कुछ युवकों ने नुमाइश देखने गई एक लड़की के साथ छेड़खानी और अभद्रता कर दी. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. पथराव के दौरान करीब आठ राउंड फायर किए गए. पथराव और फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पथराव करने वालों के यहां दबिश दी. लेकिन, सभी मौके से भाग निकले. पथराव में एक पक्ष से करीब छह लोग घायल हो गए.

सदर कोतवाली क्षेत्र के सेठ बासुदेव सहाय इंटर कॉलेज ग्राउंड में नुमाइश लगी है. नुमाइश देखने आई एक लड़की के साथ चिरैयागंज मोहल्ला निवासी कुछ युवकों ने अभद्रता कर दी. इसका लोगों ने विरोध किया तो उनको मारपीट कर घायल कर दिया. नुमाइश में शुरू हुए विवाद को लेकर युवती के साथ अभद्रता करने वाले युवकों ने शुक्रवार देर रात चिरैयागंज मोहल्ला में पथराव कर दिया. इतना ही इस दौरान जमकर फायरिंग भी की.

घटना की जानकारी देते लोग.

यह भी पढ़ें:दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा, मौके से हुए फरार

पथराव में करीब छह लोग घायल हो गए. पथराव और फायरिंग से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के मुताबित, करीब आठ राउंड फायरिंग की गई. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया. पुलिस ने पथराव और फायरिंग करने वालों के घरों पर दबिश दी. लेकिन, सभी मौके से भाग निकले. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा. फिलहाल, तनाव वाली जगह पर पीएसी और पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

आगरा में घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़

आगरा के थाना बाह क्षेत्र निवासी महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि उसका पति बाहर नौकरी करता है. वह घर पर बेटे के साथ रहती है. आरोप है कि दो दिन पहले यानी बुधवार रात को महिला घर में सो रही थी, तभी लल्ले उर्फ कुलदीप घर में दीवार फांद कर घुस आया. उसने महिला को दबोच लिया. छेड़छाड़ की विरोध करने पर महिला का गला दबाने का प्रयास किया. पीड़िता के चीखने-चिल्लाने पर पड़ोसी जाग गए. लेकिन, आरोपी दीवार फांदकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने अपने अन्य परिजनों को मामले से अवगत कराया. शुक्रवार को परिजनों के साथ पीड़ित महिला थाने पहुंची और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 21, 2022, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details