उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से 3 झुलसे, 1 की हालत गंभीर - कन्नौज खबर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन लोग घायल हो गए. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

etv bharat
घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग.

By

Published : Feb 3, 2020, 11:59 AM IST

कन्नौज: रेगुलेटर लीकेज होने की वजह से घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई. इस दौरान घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग बुझाने के प्रयास में तीन लोग आग की चपेट में आ गए, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग.

करनजौली गांव निवासी राज सिंह चौहान गैस चूल्हे का इस्तेमाल कर रहे थे. सिंलेडर में अचानक आग लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान राज सिंह को बचाने के लिए दौड़े उनके पड़ोसी भी आग की चपेट में आ गए. फिलहाल तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इसे भी पढे़ें- कन्नौज: एडीजी कानपुर ने समाधान दिवस पर आदर्श कोतवाली तिर्वा का किया निरीक्षण

राज सिंह सिलेंडर लेकर आए थे. इस दौरान सिंलेडर में अचानक आग लग गई. जब सिलेंडर को घर से निकालने की कोशिश की तो इस दौरान राज सिंह झुलस गए.
-रामवती, परिजन

तीन घायलों में दो की हालत सामान्य है, लेकिन राज सिंह चौहान बुरी तरह से झुलस गए हैं.
- डॉ. वीके शुक्ला, इमरजेन्सी मेडिकल ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details