कन्नौज: रेगुलेटर लीकेज होने की वजह से घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई. इस दौरान घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग बुझाने के प्रयास में तीन लोग आग की चपेट में आ गए, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
करनजौली गांव निवासी राज सिंह चौहान गैस चूल्हे का इस्तेमाल कर रहे थे. सिंलेडर में अचानक आग लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान राज सिंह को बचाने के लिए दौड़े उनके पड़ोसी भी आग की चपेट में आ गए. फिलहाल तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.