उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: किसान की झोपड़ी को अराजक तत्वों ने किया आग के हवाले - someone set fire in hut

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक किसान की झोपड़ी में अराजक तत्वों ने आग लगा दी. इस आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

कन्नौज
किसान की झोपड़ी में लगाई आग

By

Published : Jun 17, 2020, 5:10 PM IST

कन्नौज: जिले में एक किसान की झोपड़ी में अराजकतत्वों ने आग लगा दी. झोपड़ी के अंदर मवेशियों के खाने के लिए भारी मात्रा में भूसे के साथ ही इंजन, चारपाई और पंखा भी रखा हुआ था. आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग बुझाई.

कन्नौज के इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के गुंदारा गांव के बाहर उमाशंकर पुत्र नन्हें लाल की झोपड़ी है. इस झोपड़ी मे भूसा, चारपाई और पंखा रखा हुआ था. किसान की झोपड़ी में अराजक तत्वों ने आग लगा दी. वहीं झोपड़ी में भूसा भरा होने के कारण आग ने थोड़ी ही देर में विकरालरूप ले लिया, जिससे यह हादसा हो गया. हालांकि आग में पंप इंजन सुरक्षित बच गया.

आग की लपटें देखकर ग्रामीण पानी लेकर भागे, तब तक झोपड़ी और भूसा जलकर राख हो चुका था. पंप इंजन पर ड्रम चढ़ा होने से की वजह से वह बच गया. पीड़ित उमाशंकर ने बताया कि हम थोड़ी देर पहले यहीं थे. हमारे जाने के बाद किसी ने झोपड़ी में आग लगा दी. पीड़ित के मुताबिक उन्होंने कई बार 112 पुलिस को फोन किया गया, लेकिन नम्बर नहीं लगा. इसके बाद इन्दरगढ़ पुलिस को सूचित करने पर मौके पर पुलिस पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details