कन्नौज: हसेरन ब्लॉक क्षेत्र के बरौली गांव में छप्पर की झोपड़ी में रहकर मेहनत मजदूरी करने वाले राजवीर का परिवार जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहा था. गुरुवार की सुबह जब उसकी पत्नी रिंकी ने खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया तो चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरी झोपड़ी को जला डाला. देखते ही देखते पूरी गृहस्थी खाक हो गई.
कन्नौज: पेट की तपिश मिटाने के लिए जलाया चूल्हा, जल गई पूरी गृहस्थी
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में गुरुवार को एक घर में आग लग गई. दरअसल, मजदूरी करने वाले राजवीर की पत्नी ने सुबह खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया था, लेकिन तभी चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरे घर को जलाकर राख कर दिया.
जल गई गृहस्थी
हालांकि परिवार की मदद के लिए गांव वाले दौड़े और बाल्टियों के सहारे पानी डालकर आग पर काबू पाया. आग जब तक बुझाई जाती, तब तक राजवीर की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई.
आग लगने से राजवीर के परिवार के कपड़े, बिस्तर, बर्तन और नगदी सब जल गया. राजवीर ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर के किसी प्रकार परिवार का भरण पोषण करता है. दो दिन पहले ही उसने अपनी भैंस बेंची थी, जिसका 40 हजार रुपया घर में ही रखा था, जोकि आग में जलकर खाक हो गया.