उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, बड़ा हादसा टला - kannauj news

यूपी के कन्नौज में मलिकपुर क्रॉसिंग पर लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में ऑयल लीकेज होने से आग लग गई. इससे ट्रेन में बैठे यात्री परेशान हो गए. बाद में आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया.

लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग.

By

Published : Sep 5, 2019, 9:14 PM IST

कन्नौज:लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बच गई. एक्सप्रेस में ऑयल टैंक लीक होने से ऑयल कई डिब्बों में फैल गया. इस दौरान ट्रेन करीब छह किमी. तक इसी हालत में दौड़ती रही, जिसके बाद मलिकपुर क्रॉसिंग के पास इंजन में अचानक आग लगी देख गेटमैन ने लाल सिग्नल देकर गाड़ी को रुकवाया. फायर एक्सटिंग्युशर की मदद से आग को बुझाया गया. ट्रेन की सुरक्षा को देखते हुए इंजन में हुई गड़बड़ी के चलते कन्नौज स्टेशन से दूसरे इंजन को रवाना कर ट्रेन में जोड़ा गया गया.

लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग.

ऑयल टैंक लीक होने से हुआ हादसा
कन्नौज के गुरसहायगंज स्टेशन से होकर गुजरी लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस करीब पांच मिनट बाद मलिकपुर क्रासिंग को पार करने वाली थी, तभी गुरसहायगंज स्टेशन से मलिकपुर क्रासिंग के बीच कहीं पर ऑयल टैंक लीक हो गया. ऑयल ट्रेन की कई बोगियों तक पहुंच गया. इससे बोगियां काली पड़ने लगी.

ट्रेन में बैठे यात्रिओं पर पड़ीं गर्म ऑयल की छीटें
ट्रेन में बैठे कुछ यात्रियों पर गर्म ऑयल के छीटें पड़ीं तो वह परेशान हो उठे, जिसके बाद इंजन में अचानक आग लग गयी. ट्रेन के इंजन में आग लगी देख मलिकपुर क्रासिंग के गेटमैन धर्मजीत ने लाल सिग्नल देकर ट्रेन रुकवाया. ट्रेन रुकते ही ट्रेन में बैठे यात्री नीचे उतरकर समस्या को देखने लगे. ट्रेन के डिब्बों की हालत देख सभी दंग रह गए.

फायर एक्सटिंग्युशर ने बुझाई आग
ट्रेन के इंजन में लगी आग देख गेट मैन ने फायर एक्सटिंग्युशर लेकर इंजन के पास पहुंचा और इंजन में लगी आग बुझाई, हालांकि आग बहुत धीमी थी, इससे बड़ा हादसा बच गया. डीआरएम के पीआरओ राजन सिंह ने बताया कि इंजन के ऑयल टैंक में खराबी की जानकारी मिली है. आग लगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. करीब 3 घंटे देरी से ट्रेन रवाना हुई है.

ड्राइवर ने उच्चाधिकारियों को दी सूचना
ड्राइवर ने इसकी जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद दूसरा इंजन द्वारा ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान पर भेजा गया. इस बीच कानपुर फर्रूखाबाद रूट घंटों बाधित रहा. वहीं इंजन में खराबी आने का कारण इंजन के ऑयल पाइप में लीकेज की वजह आग लगना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details