कन्नौज :मंडी पुलिस चौकी का घेराव कर चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मंडी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक समेत 52 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. शुक्रवार की रात उन्नाव पुलिस कन्नौज में अपहरण के एक मामले में दबिश देने आई थी. आरोपियों की गिरफ्तारी से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडी चौकी में घुसकर पुलिस के साथ मारपीट की थी. वहीं सांसद ने मारपीट के आरोपों को बेबिनयाद बताया है.
मंडी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह के अनुसार उन्नाव जनपद के औरास कस्बा मेें दीपू यादव पुत्र रामकुमार किराए पर रहकर मोबाइल की दुकान चलाता है. वह मूल रूप से कन्नौज के प्रेम नगर करीमपुर का रहने वाला है. उसका छोटा भाई नीलेश भी उसके साथ रहता है. मोबाइल के विवाद के बाद शुक्रवार की शाम नीलेश का सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा निवासी प्रभाकर कुशवाहा, सागर शर्मा, विशाल कटियार और अभिषेक दुबे ने अपहरण कर लिया था.
उन्नाव पुलिस ने कन्नौज में दबिश देकर युवक को बरामद करने के साथ अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया था. अपहरणकर्ताओं को छुड़वाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडी चौकी का घेराव कर पुलिस के साथ मारपीट की थी. इसमें तीन दरोगा व चार कॉस्टेबल घायल हो गए थे. पुलिस कर्मियों के पीटे जाने के मामले में शनिवार को मंडी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने भाजपा सांसद सुब्रत पाठक, सचेत पांडेय, पुष्पेंद्र प्रजापति, विजय पांडेय, वासु मिश्रा, नयन मिश्रा, अवनीश, मोहित कठेरिया, जितेंद्र शुक्ला और सूरज राजपूत को नामजद व 52 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.