उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज - kannauj hindi news

कन्नौज जिले में पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद भाजपा के आईटी सेल के संयोजक ने फोटो पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ETV BHARAT
पीएम मोदी

By

Published : Feb 23, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 7:24 PM IST

कन्नौजः एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. फोटो वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा देखा गया. भाजपा नेताओं ने युवक पर कार्रवाई की मांग की है.

भाजपा के आईटी सेल के जिला संयोजक ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि कन्नौज में बीते 20 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव हुआ है. चुनाव के बाद राजनीतिक पार्टियों के बीच सोशल मीडिया वार छिड़ा हुआ है. सभी पार्टियों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सोशल मीडिया पर अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं. इसी बीच मतौली गांव निवासी आरिफ मंसूरी पुत्र इस्माइल मंसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप गया. इसके बाद शिवाजी नगर मोहल्ला निवासी भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के जिला संयोजक अभिषेक पांडे ने कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंः उन्नाव में फतेहपुर चौरासी ब्लॉक प्रमुख पर दर्ज हुआ मुकदमा

आईटी सेल के जिला संयोजक अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरिफ मंसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की. इससे कहीं न कहीं देश में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. भाजपा नेताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फोटो पोस्ट करने वाले युवक की तलाश की जा रही है. टीम गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 23, 2022, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details