उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने के मामले में सात लोगों पर FIR दर्ज - Cases of selling land by preparing fake documents

कन्नौज जिले में फर्जी दस्तावेज तैयार कर कीमती जमीन का बैनामा कर बिक्री करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने तिर्वा कोतवाली में सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
तिर्वा कोतवाली

By

Published : Jan 18, 2022, 10:01 PM IST

कन्नौज : इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जोगीनपुरवा गांव में फर्जी दस्तावेज तैयार कर कीमती जमीन का बैनामा कर बिक्री करने का मामला सामने आया है. बैनामा के बाद दाखिल खारिज की नोटिस आने पर पीड़िता को मामले की जानकारी हो सकी. जमीन बिक्री की जानकारी होने पर उसके होश उड़ गए. पीड़िता ने तिर्वा कोतवाली में सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जोगीनपुरवा गांव की रहने वाली संगीता उर्फ अनीता पत्नी राम विलास ने तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बिनौरा गांव निवासी संगीता उर्फ सोनी पत्नी मान सिंह, रोहित प्रताप सिंह, मगध नरायण सिंह, शिवांशू बृजराज सिंह, राहुल सिंह और मोहित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ेंःसंतकबीर नगर: धोखाधड़ी से कराया 3 बीघे का बैनामा, ग्रामीणों ने की जमकर तोड़फोड़

आरोप लगाया है कि जोगीनपुरवा में उसकी कीमती जमीन पड़ी है. उक्त लोगों ने बीते 16 अक्टूबर 2021 जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर तिर्वा तहसील में आकर बैनामा कर दिया. उन लोगों ने कहा कि बैनामा के बाद दाखिल खारिज के दौरान जब नोटिस आई तो उसको धोखाधड़ी होने की जानकारी हो सकी.

उसने मामले की जांच-पड़ताल की तो फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि बिक्री करने की बात सामने आई. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details