कन्नौजः मतगणना की पूर्व संध्या पर मतगणना स्थल नवीन मंडी के गेट पर सरकारी गाड़ियों को चेक करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. समाजवादी पार्टी के 47 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ चौकी प्रभारी ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मतगणना स्थल के बाहर अधिकारियों से अभद्रता और गाड़ियों की तलाश लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें 17 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस की कार्रवाई से सपा नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल मतगणना से पहले ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल के आसपास रहकर पहरा देने और सुरक्षा करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद कन्नौज के नवीन मंडी में बनाये गए मतगणना स्थल के बाहर सपा नेताओं ने पहरा दिया था. साथ ही मतगणना स्थल के भीतर जाने और आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की थी. मंडी समिति चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने सरकारी काम अवरोध और जनता के बीच भ्रम फैलाने के मामले में 17 नामजद और 30 अज्ञात सपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.