उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

EVM को लेकर मतगणना स्थल पर सरकारी गाड़ियों को चेक करने के मामले में 47 सपा नेताओं पर FIR दर्ज

कन्नौज में मतगणना की पूर्व संध्या पर मतगणना स्थल नवीन मंडी के गेट पर सरकारी गाड़ियों को चेक करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. समाजवादी पार्टी के 47 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ चौकी प्रभारी ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

etv bharat
47 सपा नेताओं पर FIR दर्ज

By

Published : Mar 16, 2022, 9:51 AM IST

कन्नौजः मतगणना की पूर्व संध्या पर मतगणना स्थल नवीन मंडी के गेट पर सरकारी गाड़ियों को चेक करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. समाजवादी पार्टी के 47 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ चौकी प्रभारी ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मतगणना स्थल के बाहर अधिकारियों से अभद्रता और गाड़ियों की तलाश लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें 17 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस की कार्रवाई से सपा नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल मतगणना से पहले ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल के आसपास रहकर पहरा देने और सुरक्षा करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद कन्नौज के नवीन मंडी में बनाये गए मतगणना स्थल के बाहर सपा नेताओं ने पहरा दिया था. साथ ही मतगणना स्थल के भीतर जाने और आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की थी. मंडी समिति चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने सरकारी काम अवरोध और जनता के बीच भ्रम फैलाने के मामले में 17 नामजद और 30 अज्ञात सपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

आरोप लगाया है कि बीते नौ मार्च को मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम देखरेख और सुरक्षा को लेकर गश्त पर थे. तभी कुछ राजनैतिक कार्यकर्ताओं द्वारा झूठी अफवाह फैलाते हुए मंडी समिति के गेट पर एकत्र होकर मतगणना की तैयारियों में लगे अधिकारी और कर्मचारी जो अंदर बाहर जा रहे थे. उनकी गाड़ियों को रोककर ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए चेक करने लगे.

इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद हादसे से खुला शराब तस्करी का राज, पकड़ी गयी बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप

उन्होंने कहा कि शेखर गिहार, घौचा यादव, सत्येंद्र यादव, अनमोल, विकास, उदयवीर यादव, कुलदीप यादव, सौरव यादव, वीरपाल यादव, अमित मिश्रा, शुभम दुबे, बउऊन तिवारी, भूरा यादव, टिंकू पाल, कुसमा यादव, नाजिम खां समेत करीब 30 अज्ञात लोग झूठा और भ्रामक खबर फैलाकर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया. पुलिस की कार्रवाई से सपा नेताओं में हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details