उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाली बर्खास्त शिक्षिका पर FIR दर्ज

कन्नौज में फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाली बर्खास्त शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV BHARAT
शिक्षिका पर FIR दर्ज

By

Published : Jul 8, 2022, 10:44 PM IST

कन्नौज: फर्जी दस्तावेज लगाकर बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका की नौकरी कर पाने वाली बर्खास्त अध्यापिका के खिलाफ सौरिख थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच में शिक्षिका के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व बीटीसी के दस्तावेज फर्जी पाए गए थे.

क्या है पूरा मामला

फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के सुभाष नगर चौराहा निवासी नीलम पुत्री इंद्रदेव यादव कन्नौज के हसेरन विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चटोरापुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. विभागीय जांच में नीलम के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीटीसी के दस्तावेज फर्जी पाए गए थे. शिक्षिका के दस्तावेज फर्जी निकलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया था.

यह भी पढ़ें:फर्जी दस्तावेजों के मामले में शिक्षिका का बर्खास्त होना तय, चौथा नोटिस जारी

शासन की ओर से आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने नीलम के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने का मुकदमा सौरिख थाने में दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details