कन्नौज : जिले के सरायमीरा बस स्टैंड के बाहर जीटी रोड पर बस हटाने की बात कहने पर ट्रैफिक सिपाही से अभद्रता और कॉलर पकड़ने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पीड़ित यातायात पुलिस के हेड कॉस्टेबल ने 20 अज्ञात चालक-परिचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने सरकारी काम में बाधा, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ट्रैफिक सिपाही से अभद्रता करने पर 20 बस चालकों और परिचालकों पर मुकदमा
कन्नौज में एक ट्रैफिक सिपाही ने रोडवेज बस के 20 चालकों और परिचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया है. सिपाही ने सरकारी काम में बाधा, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
यह है पूरा मामला
बीते गुरूवार को यातायात पुलिस के हेड कॉस्टेबल राजवीर सिंह, पीआरडी जवान समर पाल और राकेश चंद्र के साथ सरायमीरा बस स्टैंड के बाहर ड्यूटी कर रहे थे. तभी कन्नौज डिपो की रोडवेज बस को चालक ने स्टैंड के बाहर जीटी रोड पर खड़ा कर दिया. यातायात बाधित होने पर दोनों पीआरडी जवानों ने बस को हाटने को कहा लेकिन ड्राइवर ने बस हटाने से इंकार कर दिया. इसके बाद यातायात पुलिस कर्मी राजवीर ने मौके पर पहुंचकर बस हटाने की बात कही. जिस पर बस ड्राइवर ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर ड्राइवर ने अपने साथियों को बुलाकर पुलिस कर्मी का कॉलर पकड़कर बस स्टैंड के अंदर खींच कर ले जाने का प्रयास किया. जिस पर पीआरडी जवान और होमगार्डों ने बीच बचाव कर पुलिस कर्मी को बचाया. शुक्रवार को पीड़ित पुलिस कर्मी राजवीर ने सदर कोतवाली में बस ड्राइवर समेत 20 अज्ञात चालक-परिचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.