उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आचार संहिता उल्लंघन पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी समेत 57 पर रिपोर्ट दर्ज - जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ दर्ज मुकदमा

यूपी के कन्नौज में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी उमेश समेत 57 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इन सभी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है. ये लोग बिना जिला प्रशासन के अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे.

57 पर रिपोर्ट दर्ज
57 पर रिपोर्ट दर्ज

By

Published : Apr 15, 2021, 10:00 AM IST

कन्नौज:भोजपुर गांव में जिला पंचायत पद के प्रत्याशी समेत 57 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रत्याशी ने बुधवार को बिना अनुमति के पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए जुलूस निकाला था. मामले में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी समेत सात नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला
तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव निवासी उमेश चंद्र जिला पंचायत सदस्य पद के पद पर वार्ड नंबर 12 से प्रत्याशी हैं. बुधवार की शाम उमेश चंद्र अपने साथियों के साथ बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे. जुलूस निकालने की जानकारी होते ही चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने उमेश चंद्र से जुलूस निकालने का अनुमति पत्र मांगा, लेकिन उमेश चंद्र के पास अनुमति पत्र नहीं था.

इसे भी पढ़ें :भाजपा ने सात पदाधिकारियों को किया निष्कासित

अनुमति पत्र न दिखाने पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमेश और उनके साथियों सुखदेव, रवि कुमार, पुनीत कुमार, धर्मेंद्र सिंह, धर्मपाल व गिरीश चंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इनमें से 7 आरोपी नामजद हैं और 50 अज्ञात लोग शामिल हैं. इन सभी पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details