कन्नौजः जिले में किसान की गेहूं की खरीद का लाखों रुपये का भुगतान न करने पर एनसीसीएफ के निदेशक समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि एडीएम गजेंद्र सिंह ने एनसीसीएफ को भुगतान करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी किसान का भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर निदेशक समेत इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, साल 2020-21 में एनसीसीएफ ने ठठिया कस्बा में किसानों से गेहूं की खरीद की थी. केंद्र प्रभारी हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के 60- खतराना गांव निवासी आशीष द्विवेदी ने करीब 28 किसानों से 1600.70 क्विंटल गेहूं खरीदा था. जिसमें मल्लावां थाना क्षेत्र के सम्मुखा गांव निवासी अमित द्विवेदी भी शामिल थे. उन्होंने केंद्र पर 101 क्विंटल गेहूं विक्रय किया था. लेकिन एनसीसीएफ ने किसान की बिक्री की फसल का बकाया भुगतान नहीं किया. फसल का बकाया भुगतान ना होने पर किसान ने एडीएम गजेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देकर भुगतान दिलाने की मांग की थी. जिस पर एडीएम ने एनसीसीएफ चेतावनी देते हुए किसान का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी एनसीसीएफ ने किसान का भुगतान नहीं किया. जिस पर गुरुवार को क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सर्वेश कुमार ने केंद्र प्रभारी आशीष द्विवेदी, समिति के मंडल प्रभारी सौरभ कुमार यादव व समिति के निदेशक दिलीप ओझा के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.