कन्नौजःसदर कोतवाली के अकबरपुर में अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न मिलने पर पति ने तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली में पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही जमीन की मांग करने का आरोप लगाया है. मांग पूरी न होने पर मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता की करीब दो साल पहले ही शादी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी नूरी बानो ने सदर कोतवाली में पति अकबरपुर गांव निवासी अब्दुल कयाब उर्फ भल्लू, सास मुन्नी, ननद सबी बानो, देवर सानू, राजू व जेठ अब्दुल सलाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उसकी शादी बीते 12 जनवरी 2018 को अब्दुल कयाम से मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुई थी. पिता ने सामर्थ के हिसाब से खूब दान दहेज भी दिया था.
तीन तलाक देने के आरोप में पति समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज - fir against 6 people in kannauj
तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी इसके मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश भर से तीन तलाक के मामले रह रह कर सुर्खियां बन रहे हैं. वहीं इत्र नगरी कन्नौज में भी तीन तलाक का नया मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाल दिया.
आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व अन्य ससुरालीजन कम दहेज मिलने की बात कहकर परेशान करते थे. साथ ही अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये या जमीन की मांग करने लगे. बताया कि मांग पूरी न होने पर सभी लोग शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे. दो बच्चे के जन्म होने के बाद भी अतिरिक्त दहेज की मांग बंद नहीं हुई.
तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाला
पीड़िता ने बताया कि बीते नौ नवम्बर को पति अब्दुल कयाम ने पांच लाख रुपये न मिलने से नाराज होकर मारपीट की और फिर तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. आरोप लगाया कि उसके जेवर भी छीन लिए. पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.