कन्नौज: जिले के काजीपुरा मोहल्ला में आलू बिक्री को लेकर खूनी संघर्ष के मामले में दो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. दोनों ओर से 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई. बता दें कि कम दामों में आलू बिक्री करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था.
दरअसल, सदर कोतवाली के काजीपुरा मोहल्ला में आलू बिक्री को लेकर बीते रविवार की शाम दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कुल्हाड़ी, फरसा, लाठी-डंडा और जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें 12 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया था. साथ ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले में दोनों पक्षों की ओर से 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दर्ज कराई रिपोर्ट
सदर कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर टीला निवासी फूल चंद्र ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके घर के बाहर सब्जी की दुकान है. दुकान की आमदनी से उसके परिवार का भरण पोषण होता है. पड़ोसी दुकानदार रोहित कम दाम में आलू बिक्री करने पर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर रोहित ने परिवार के ही शिव कुमार, राजू, राजेश, रीतू, विकास, रामजी, श्यामजी, गोल्डी, अर्जुन, रश्मी को मौके पर बुला लिया. इसके बाद सभी लोगों ने लोहे की रॉड, कुल्हाड़ी, फरसा और अवैध असलाह से लैस होकर हमला बोल दिया. सभी ने दुकान में घुसकर मारपीट की.
इस मामले में दूसरे पक्ष से काजीपुरा मोहल्ला निवासी विकास ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि बीते रविवार की शाम वह निजी काम से हाजी शरीफ चौराहा गया था. चौराहा पर उसके भाई रिषू और विक्की को मुबारकपुर टीला निवासी दीपू, रवी, नीरज, गजराज, कामता, राजापूत और उमेश लाठी-डंडों से पीट रहे थे. अपने भाइयों को बचाने के लिए पहुंचा तो उसके ऊपर कुल्हाड़ी, सरिया और डंडों से हमला बोल दिया. मारपीट में वह और उसके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.