कन्नौज: कड़े कानून बनने के बावजूद तीन तलाक के मामलों पर अंकुश नहीं लग रहा है. कन्नौज में तीन तलाक का मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव में सामने आया. सुसराल से कार और दो लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.
सोमवार को पत्नी ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित महिला ने ससुरालीजनों पर मानिसक व शारीरिक प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मिरगावां गांव निवासी अंजुम बेगम का निकाह करीब पांच साल पहले सौंसरापुर गांव निवासी राशिद के साथ हुआ था. शादी में परिजनों ने सामर्थ्य के हिसाब से खर्च किया था और सामान भी दिया था. इसके बावजूद पति और ससुराल के लोग नाखुश थे. वो कार और दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में प्रेमी युगल का कंकाल मिलने से हड़कंप