उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: किसान को फसल के अवशेष जलाना पड़ा महंगा, लगा 2500 रुपये का जुर्माना - 2500 रुपये का जुर्माना

यूपी के कन्नौज में कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. किसान फसलों के अवशेष खेत में ही जला दे रहे हैं. वहीं प्रशासन द्वारा भी इस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला सौरिख थाना क्षेत्र का है, जहां एक किसान को फसल के अवशेष जलाने पर 2500 रुपये जुर्माना भरना पड़ा.

कन्नौज में फसल के अवशेष जलाने पर किसान पर लगा जुर्माना.

By

Published : Oct 28, 2019, 5:21 PM IST

कन्नौज:जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में अशोक कुमार को धान की फसल के अवशेष जलाना उस समय महंगा पड़ा, जब उनके ऊपर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. किसान ने अपने गलती पर माफी मांगी है. किसान ने कहा कि उसके बच्चे खेत में गए और गलती फसल के अवशेष को जला दिए. किसान ने कहा कि अब वह ऐसी गलती कभी नहीं होने देगा बल्कि इसके बारे में दूसरे लोगों पर भी जागरूक करेगा.

किसान को फसल के अवशेष जलाना पड़ा महंगा, लगा 2500 रुपये का जुर्माना.

उपजिलाधिकारी ने दी है सख्त हिदायत
कोर्ट के आदेश के बाद भी किसान फसलोें के अवशेष जला रहे हैं, जिसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कन्नौज सदर के उपजिलाधिकारी ने किसानों को सख्त हिदायत दी है. उनका कहना है कि यदि कोई किसान खेतों में फसल के अवशेष जलाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी.

ये भी पढ़ें: कन्नौज: डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई फटकार

कोर्ट का है यह आदेश
उपजिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार का कहना है कि माननीय कोर्ट का आदेश है कि यदि कोई किसान खेतों के अवशेष जलाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.

पर्यावरण का हो रहा नुकसान, फैल रहा प्रदूषण
एसडीएम शैलेश कुमार ने बताया कि इससे सीधा वायु प्रदूषण होता है और उर्वराशक्ति पर भी असर पड़ता है. साथ ही इससे मिट्टी भी प्रभावित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details