उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वित्तविहीन शिक्षकों को मिले पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा: आकाश अग्रवाल

बुधवार को सौरिख कस्बा के मोहल्ला अंबेडकर नगर में स्थित वीणा वादिनी हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक एमएलसी का चुनाव जीतने के बाद आकाश अग्रवाल पहली बार बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन मिले, उन्हें पूर्ण कालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए. इस मुद्दे को वह संसद में भी उठाएंगे.

आकाश अग्रवाल का हुआ स्वागत.
आकाश अग्रवाल का हुआ स्वागत.

By

Published : Jan 13, 2021, 10:14 PM IST

कन्नौज: जिले के कस्बा सौरिख के अंबेडकर नगर स्थित वीणा वादिनी हाई सेकेंडरी स्कूल में वित्तविहीन शिक्षकों ने बैठक की. बैठक के मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी आकाश अग्रवाल रहे. मौजूद शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शिक्षक एमएलसी ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को संसद में उठाकर जल्द ही उनका निराकरण कराएंगे.

वार्ता करते एमएलसी आकाश अग्रवाल.
क्या है पूरा मामला
बुधवार को सौरिख कस्बा के मोहल्ला अंबेडकर नगर में स्थित वीणा वादिनी हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक एमएलसी का चुनाव जीतने के बाद आकाश अग्रवाल पहली बार बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे. शिक्षक एमएलसी आकाश अग्रवाल और सचिव राजेंद्र सिंह का महेंद्र सिंह पाल, बृजेश त्रिपाठी, देवेश शर्मा, हरगोविंद सिंह पाल, अमित शाक्य ने साल और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने वित्तविहीन शिक्षकों के साथ बैठक की. आकाश अग्रवाल ने वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को सुना. साथ ही उनकी आवाज को संसद में उठाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जो मुद्दे थे, वह आज भी बरकरार हैं. वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन मिले, उन्हें पूर्ण कालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए. बिजली का बिल घरेलू दर से भी कम दर में स्कूलों को मुहैया कराया जाए. सरकार शिक्षकों को मानदेय दे, जिससे स्कूलों की हालत सुधर सके. उन्होंने जल्द ही शासन द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर रवि कांत शाक्य, अजय कुमार, संजीव कुमार पाल, महेराज आलम, शकील अहमद, विकास शर्मा, प्रवीण यादव, राम लड़ैते प्रजापति, मनोज यादव, अजय यादव, बीना यादव ,शीलू यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details