कन्नौज: जिले के कस्बा सौरिख के अंबेडकर नगर स्थित वीणा वादिनी हाई सेकेंडरी स्कूल में वित्तविहीन शिक्षकों ने बैठक की. बैठक के मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी आकाश अग्रवाल रहे. मौजूद शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शिक्षक एमएलसी ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को संसद में उठाकर जल्द ही उनका निराकरण कराएंगे.
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जो मुद्दे थे, वह आज भी बरकरार हैं. वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन मिले, उन्हें पूर्ण कालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए. बिजली का बिल घरेलू दर से भी कम दर में स्कूलों को मुहैया कराया जाए. सरकार शिक्षकों को मानदेय दे, जिससे स्कूलों की हालत सुधर सके. उन्होंने जल्द ही शासन द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर रवि कांत शाक्य, अजय कुमार, संजीव कुमार पाल, महेराज आलम, शकील अहमद, विकास शर्मा, प्रवीण यादव, राम लड़ैते प्रजापति, मनोज यादव, अजय यादव, बीना यादव ,शीलू यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.