उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के कन्नौज में शादी का विवाद सुलझाने के दौरान लड़का-लड़की पक्ष में मारपीट हो गई. इस मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे.
पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे.

By

Published : May 27, 2021, 2:05 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 6:24 PM IST

कन्नौज: जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा गांव में शादी के विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. शादी के बाद लड़का-लड़की पक्ष कुछ विवाद हो गया था.विवाद सुलझाने के लिए गांव के प्रधान ने दोनों पक्ष के बीच बात-चीत कर मामला सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई थी. इस दौरान शादी में दिए दान दहेज को वापस मांगने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे.
क्या है पूरा मामलाजानकारी के अनुसार, सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा गांव निवासी सत्येंद्र सक्सेना की पुत्री शिवानी सक्सेना की शादी गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बा निवासी नितिन सक्सेना पुत्र मदन गोपाल सक्सेना के साथ तय हुई थी. बीती छह मई 2021 को दोनों परिवारों की सहमति से हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई थी. चौथी की रस्म के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मन-मुटाव हो गया. जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने अलग होने का फैसला ले लिया. इसे भी पढ़ें-बदायूं: पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने खाया जहर

दोनों पक्षों में पंचायत के दौरान हुई मारपीट
सकरावा ग्राम प्रधान गिरजा देवी ने दोनों पक्षों का विवाद सुलह समझौता द्वारा खत्म कराने के लिए बुधवार को दोनों पक्षों को पंचायत के लिए सकरावा गांव के एक कॉलेज में बुलाया था. बताया जा रहा है कि पंचायत के दौरान शादी टूटने के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी में दिए दान-दहेज और खर्च की गई रकम को वापस मांगा. जिसपर विवाद विवाद सुलझने की बजाय और बढ़ गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष भरी पंचायत में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. इस दौरान दोनों पक्षों से कई लोग चोटिल भी हो गए.

वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
मारपीट के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोनों पक्षों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 16, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details