कन्नौज: जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा गांव में शादी के विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. शादी के बाद लड़का-लड़की पक्ष कुछ विवाद हो गया था.विवाद सुलझाने के लिए गांव के प्रधान ने दोनों पक्ष के बीच बात-चीत कर मामला सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई थी. इस दौरान शादी में दिए दान दहेज को वापस मांगने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के कन्नौज में शादी का विवाद सुलझाने के दौरान लड़का-लड़की पक्ष में मारपीट हो गई. इस मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दोनों पक्षों में पंचायत के दौरान हुई मारपीट
सकरावा ग्राम प्रधान गिरजा देवी ने दोनों पक्षों का विवाद सुलह समझौता द्वारा खत्म कराने के लिए बुधवार को दोनों पक्षों को पंचायत के लिए सकरावा गांव के एक कॉलेज में बुलाया था. बताया जा रहा है कि पंचायत के दौरान शादी टूटने के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी में दिए दान-दहेज और खर्च की गई रकम को वापस मांगा. जिसपर विवाद विवाद सुलझने की बजाय और बढ़ गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष भरी पंचायत में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. इस दौरान दोनों पक्षों से कई लोग चोटिल भी हो गए.
वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
मारपीट के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. एएसपी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोनों पक्षों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.