उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 9 लोग घायल - कन्नौज न्यूज

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार के लोगों से मारपीट की. इस मारपीट मे 9 लोग घायल हो गए.

Breaking News

By

Published : May 13, 2021, 3:21 PM IST

कन्नौज:जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में चुनाव हारने से नाराज पूर्व प्रधान के समर्थकों ने गांव में एक परिवार के घर में घुसकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. इस मारपीट में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घायलों ने ठठिया थाना पहुंचकर पूर्व प्रधान व उसके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. साथ ही पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल ठठिया थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव के पूर्व प्रधान रामनरेश ने इस बार भी ग्राम प्रधान पद पर चुनाव लड़ा था. लेकिन, इस बार ग्रामीणों ने दूसरे व्यक्ति को समर्थन देकर प्रधान पद पर विजयी बना दिया. वोट न देने की आशंका के चलते गुरुवार को पूर्व प्रधान रामनरेश का भतीजा व उसके समर्थकों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर मातादीन के घर पर धावा बोल दिया. दबंगों ने मातादीन को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उसे बचाने आए परिजनों को भी दबंगों ने जमकर पीटा.

जिसके बाद ग्रामीणों ने बीच बचाव कर परिवार को दबंगों के चंगुल से बचाया. मारपीट में मातादीन के अलावा राहुल, रिंकी, आलोक, विनय, ब्रजेश, गंगाचरण, सत्यभान व सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों ने ठठिया थाना पहुंचकर दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : पत्नी ने शराब पीने से किया मना, पति ने तीसरी मंजिल से फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details