कन्नौज:जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में गाय बांधने का विरोध करने से नाराज दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया. उसे बचाने आई पत्नी को भी दबंगों ने जमकर पीटा. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
कन्नौज: गाय बांधने का विरोध करने पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला - fighting between two groups
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दो पक्षों में मारपीट हो गई. कल्टीवेटर में गाय बांधने का विरोध करने पर दबंगों ने एक युवक पर फरसे से हमला कर दिया. उसे बचाने आई उसकी पत्नी पर भी दबंगों ने हमला किया.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के महोई गांव के रहने वाले सोनी मिश्रा का कल्टीवेटर लगा ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था. गांव के ही वीरेंद्र अपनी गाय को कल्टीवेटर में बांधने लगा. गाय बांधने का विरोध करने पर दबंग ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. विवाद होता देख वीरेंद्र अपने साथियों को भी बुला लिया. वीरेंद्र, रामनुज, सत्यप्रकाश, हिमांशु ने फरसा से युवक पर हमला बोल दिया.
दबंगों के हमले से युवक लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसे बचाने आई उसकी पत्नी पूजा को भी बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया. फिलहाल परिजनों ने घायल अवस्था में दोनों को छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.