उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: दो किलो आलू के लिए टूटी 12 लोगों की हड्डियां

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आलू की बिक्री को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई. इस मारपीट में 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दो पक्षों में मारपीट.
दो पक्षों में मारपीट.

By

Published : Oct 12, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:58 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली के काजीपुरा मोहल्ले में आलू बेचने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए. मारपीट में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर दी है.

दो पक्षों में मारपीट.

सदर कोतवाली क्षेत्र हाजी शरीफ चौकी क्षेत्र के काजीपुरा मोहल्ला चौराहा पर रविवार की शाम आलू बिक्री को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद मुबारकपुर टीला के रहने वाले गजराज और काजीपुरा मोहल्ला के रहने वाले मस्तान के बीच हुआ था. मामला तूल पकड़ने के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से लोग लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए.

इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. घटना में महिला समेत 12 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि खूनी संघर्ष के दौरान किसी दुकानदार ने मारपीट का पूरा वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

दो किलो आलू की बना विवाद की वजह

बताया जा रहा है कि गजराज ने मस्तान को दो किलो का आलू का पैकेट 60 रुपए में बताया था. इस पर मस्तान ने महंगे आलू बेचने की बात कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे. देखते ही देखते सभी लोगों ने एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी व लोहे की रॉड से हमला बोल दिया.

Last Updated : Oct 20, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details