उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कोरोना जांच को लेकर दो पक्षों में विवाद, चले लाठी-डंडे - कन्नौज में दो पक्षों में विवाद

यूपी के कन्नौज में कोरोना की जांच न कराना विवाद का कारण बन गया. दरअसल मुंबई से लौटे कुछ युवकों ने कोरोना की जांच नहीं कराई थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में चाकू और तलवार से जमकर हमला हुआ. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए. गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है.

कानपुर में दो पक्षों में विवाद
कन्नौजर में कोरोना की जांच न कराना विवाद का कारण बना

By

Published : May 19, 2020, 9:25 AM IST

कन्नौज: जिले के मानीमऊ पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव टेरामल्लू में सोमवार को कोरोना की जांच को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, चाकू और तलवार चलीं. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देखकर झगड़ा कर रहे लोग, वहां से भाग गए. गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है.

कन्नौज में कोरोना की जांच न कराना विवाद का कारण बना
मुंबई से लौटे युवकों ने नहीं कराई थी कोरोना जांचपिछले कुछ दिनों से तेरामल्लू गांव में कुछ युवक चोरी-छिपे मुंबई से आ गए. इन युवकों की कोरोना जांच भी नहीं हुई और पूरे गांव में दिन भर चहल कदमी करते रहते हैं. इन युवकों से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के चलते लोगों ने अपनी गली में बल्लियां लगाकर युवकों का रास्ता बाधित कर दिया. इसके बाद युवक भड़क गए और उन्होंने बल्लियां लगाने वालों से रविवार देर शाम मारपीट की. हंगामा देखकर जब अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो मारपीट करने वाले युवक वहां से भाग निकले.

वहीं सोमवार की सुबह जब गांव के युवक अपने खेतों की तरफ गए, तो बाहर से आए युवकों ने उन पर फिर से हमला कर दिया. इस घटना से गुस्साए दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, चाकू और तलवार चली. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों की तरफ से सदर कोतवाली में तहरीर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details