कन्नौजःछिबरामऊ कोतवाली के रतनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट में शामिल सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मामला तूल पकड़ने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. मारपीट में किशोरी सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला छिबरामऊ रतनपुर गांव का है. रवी पुत्र राजपाल चौहान का परिवार के ही समरपाल से काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस को मारपीट के बारे में जानकारी नहीं है.
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट यह भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, खेत पर कर रहा था फसल की रखवाली
बताया जा रहा है कि बीते रविवार की शाम रवि अपने ट्यूबेल पर जा रहा था. परिवार के ही समर पाल सिंह, अहिबरन सिंह, राजवीर, पवन व अंकित ने जमीन बंटवारे को लेकर विवाद शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया.
रवी को पिटता देख पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही उसकी पत्नी किरन व मां कीर्ति देवी मौके पर पहुंच गई. बीच-बचाव करने पर उक्त लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इतना ही नहीं 14 वर्षीय पलक को भी जमकर पीटा. मारपीट के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़ित पक्ष के मयंक ने बताया कि परिवारीजनों ने भाई पर हमला बोल दिया. भाई को बचाने गई मां, भाभी और बहन को भी जमकर पीटा. बताया कि जमीन को लेकर काफी समय से इन लोगों से विवाद चल रहा है. पहले भी कई बार रास्ता घेरकर धमकी दे चुके हैं.
थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा से मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने इस तरह किसी मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप