उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, किशोरी सहित 4 घायल - छिबरामऊ रतनपुर गांव

कन्नौज छिबरामऊ कोतवाली के रतनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों में जमकर हुई मारपीट. मारपीट में किशोरी सहित चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की कही बात.

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट

By

Published : Feb 14, 2022, 11:27 AM IST

कन्नौजःछिबरामऊ कोतवाली के रतनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट में शामिल सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मामला तूल पकड़ने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. मारपीट में किशोरी सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला छिबरामऊ रतनपुर गांव का है. रवी पुत्र राजपाल चौहान का परिवार के ही समरपाल से काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस को मारपीट के बारे में जानकारी नहीं है.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

यह भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, खेत पर कर रहा था फसल की रखवाली


बताया जा रहा है कि बीते रविवार की शाम रवि अपने ट्यूबेल पर जा रहा था. परिवार के ही समर पाल सिंह, अहिबरन सिंह, राजवीर, पवन व अंकित ने जमीन बंटवारे को लेकर विवाद शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया.

रवी को पिटता देख पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही उसकी पत्नी किरन व मां कीर्ति देवी मौके पर पहुंच गई. बीच-बचाव करने पर उक्त लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इतना ही नहीं 14 वर्षीय पलक को भी जमकर पीटा. मारपीट के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़ित पक्ष के मयंक ने बताया कि परिवारीजनों ने भाई पर हमला बोल दिया. भाई को बचाने गई मां, भाभी और बहन को भी जमकर पीटा. बताया कि जमीन को लेकर काफी समय से इन लोगों से विवाद चल रहा है. पहले भी कई बार रास्ता घेरकर धमकी दे चुके हैं.

थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा से मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने इस तरह किसी मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details