कन्नौजः कोटे से राशन लेने गए ग्रामीणों पर दबंग कोटेदार ने जमकर सितम ढाया और मारपीट कर खदेड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. मामले में एसडीएम से शिकायत की गई. जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की. जांच के दौरान लोगों ने बताया कि कोटेदार दबंगई के बल पर मनमानी पर उतारू है और राशन की कालाबाजारी कर रहा है.
शनिवार को विकासखंड तालग्राम के गांव मझपुर्वा निवासी साहिबे आलम, अय्यूब तथा इंजमामउल गांव में स्थित शमीम खान के नाम से आवंटित राशन की दुकान पर राशन लेने गए थे. उनका आरोप है कि जब कोटेदार से राशन मांगा तो वह यूनिट के हिसाब से कम राशन दे रहा था. कम राशन लेने से मना किया तो कोटेदार शमीम तथा उसके बेटे गुड्डू, लाइक और अतीक गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर लोगों ने जमकर मारपीट की और राशन न देने की बात कही.