उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः राशन लेने गए ग्रामीणों से कोटेदार ने की मारपीट - कोरोना वायरस खबर

यूपी के कन्नौज के विकासखंड तालग्राम के एक गांव में कोटे से राशन लेने गए ग्रामीणों से कोटेदार ने मारपीट कर दी. कोटेदार पर राशन कम देने और कालाबाजारी का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. वहीं ग्रामीणों ने एसडीएम छिबरामऊ को घटना से अवगत कराया. जिसको तुरंत अपने संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया है.

etv bharat
राशन लेने गए गरीबों से कोटेदार ने की मारपीट

By

Published : May 24, 2020, 11:48 AM IST

कन्नौजः कोटे से राशन लेने गए ग्रामीणों पर दबंग कोटेदार ने जमकर सितम ढाया और मारपीट कर खदेड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. मामले में एसडीएम से शिकायत की गई. जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की. जांच के दौरान लोगों ने बताया कि कोटेदार दबंगई के बल पर मनमानी पर उतारू है और राशन की कालाबाजारी कर रहा है.

शनिवार को विकासखंड तालग्राम के गांव मझपुर्वा निवासी साहिबे आलम, अय्यूब तथा इंजमामउल गांव में स्थित शमीम खान के नाम से आवंटित राशन की दुकान पर राशन लेने गए थे. उनका आरोप है कि जब कोटेदार से राशन मांगा तो वह यूनिट के हिसाब से कम राशन दे रहा था. कम राशन लेने से मना किया तो कोटेदार शमीम तथा उसके बेटे गुड्डू, लाइक और अतीक गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर लोगों ने जमकर मारपीट की और राशन न देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज: भूखे-प्यासे सैकड़ों किलोमीटर चलकर घर जा रहे मजदूर

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. वहीं ग्रामीणों ने आनन-फानन घटना से एसडीएम छिबरामऊ को अवगत कराया. जिसको तुरंत अपने संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया और तुरंत पूर्ति निरीक्षक राजू विंद गांव पहुंचे. ग्रामीणों से पूछताछ की और उनके बयान लिए.

गांव के सैकड़ों लोगों ने कोटेदार पर मनमानी कर राशन कालाबाजारी और कम राशन वितरण के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details