उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन को लेकर दो भाइयों में विवाद, फायरिंग का Video Viral - कन्नौज फायरिंग वीडियो वायरल

कन्नौज में जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले. इस दौरान फायरिंग भी की गई. पथराव व फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विवाद.
विवाद.

By

Published : Oct 30, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 2:31 PM IST

कन्नौज:ठठिया थाना क्षेत्र के पलटेपुरवा गांव में घर के सामने पड़ी कुछ जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों परिवारों ने छत पर चढ़कर एक दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर बरसाए. इस दौरान फायरिंग भी की गई. पथराव व फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों से सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. हालाकिं पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है.

जमीन विवाद में फायरिंग.

ये है मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के पलटेपुरवा गांव निवासी वीरेंद्र यादव व उनके भाई सुरेंद्र यादव के घर बीच कुछ जमीन पड़ी है. जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में दोनों परिवारों के बीच कहा सुनी के बाद हाथापाई होने लगी. लेकिन ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया. लेकिन कुछ देर बाद फिर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों ने छत पर चढ़कर एक दूसरे पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. आरोप है कि इसी दौरान सुरेंद्र की ओर से फायरिंग कर दी गई. जिस पर वीरेंद्र व उसके बेटे कुलदीप ने छिपकर अपनी जान बचाई. गोली चलने से गांव में भगदड़ मच गई. पथराव व फायरिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. किसी तरह एक पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं थाना प्रभारी पीएन बाजपेई ने फायरिंग होने की बात से इंकार कर दिया है. बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-दुकान के किराए को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पांच घायल

Last Updated : Oct 30, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details