उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों में हुई जमकर मारपीट

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आज नामांकन प्रक्रिया चल रही है. सदर ब्लॉक में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान नामाकंन कक्ष में सपा व भाजपा समर्थकों में जमकर मारपीट हुई.

नामांकन के दौैरान मारपीट
नामांकन के दौैरान मारपीट

By

Published : Jul 8, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 3:41 PM IST

कन्नौज: ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आज जिले के आठों ब्लॉक पर नामाकंन प्रक्रिया चल रही है. सदर ब्लॉक में नामाकंन पत्र दाखिल करने के दौरान सपा व भाजपा समर्थकों में विवाद हो गया. सपा समर्थकों ने भाजपाईयों पर जबरन मारपीट करने और नामांकन करने से रोकने का अरोप लगाया है.

सपा समर्थकों का आरोप है कि नामाकंन कक्ष में सपा प्रत्याशी व प्रस्तावकों के साथ भाजपाईयों ने जमकर मारपीट की. भाजपा समर्थकों ने प्रत्याशी के पर्चा के दो सेट भी फाड़ दिए. हालांकि प्रशासन ने नामाकंन कक्ष का गेट बंदकर नामाकंन कराया. लेकिन पर्चा दाखिल करने के बाद भी प्रत्याशी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. सपाईयों ने पुलिस प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाया है. आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा समर्थकों ने दाखिल किया गया नामाकंन पत्र भी बाद में फाड़ दिया.

सपा-भाजपा समर्थकों में जमकर मारपीट
दरअसल, गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सदर ब्लॉक परिसर में सपा प्रत्याशी अजय सिंह अपने प्रस्तावक देवेंद्र सिंह यादव व रोली देवी के साथ पर्चा जमा करने के लिए पहुंचे थे. आरोप है कि पर्चा जमा करने के दौरान कुछ भाजपा समर्थक नामाकंन कक्ष में जबरन घुस गए. देखते ही देखते ही भाजपा समर्थकों ने पहले प्रत्याशी के पर्चा के दो सेट फाड़ दिए. विरोध करने पर प्रत्याशी व प्रस्तावकों को नामाकंन कक्ष में ही जमकर पीटा. हालांकि इस वक्त पुलिस ने लाठियां पटकर मारपीट कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. लेकिन पर्चा जमा होने के बाद प्रत्याशी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. वहीं प्रत्याशी के साथ मारपीट की खबर मिलते ही, सपाई भी ब्लॉक पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें-ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन आज, 10 जुलाई को मतदान

आप को बता दें कि प्रत्याशियों को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय दिया गया था. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख का चुनाव और मतगणना कराई जाएगी. इसके बाद 12 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के पद पर निर्वाचित प्रत्याशी का शपथ ग्रहण कराया जाएगा.

Last Updated : Jul 8, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details